Ads Top

पीरियड्स के दर्द में झट से राहत दिलाएगा यह एक घरेलू नुस्‍खा period pain relief Ayurveda remedies homemade

पीरियड्स की डेट आने से पहले ही हर लड़की को ड़र सा लगने लगता है कि लो... अब फिर से दर्द सहना पड़ेगा। मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में लड़कियां परेशान हो जाती हैं और उन्‍हें मेडीसीन खाने के अलावा कुछ भी नहीं सूझता है।
पीरियड्स के दौरान, मांसपेशियों में संकुचन आने के कारण उनमें ऑक्‍सीजन का प्रवाह सही से न होने के कारण दर्द होने लगता है। ऐसे में दवा से इस दर्द को बंद करना सबसे आसान होता है।
लेकिन आज हम आपको बोल्‍डस्‍काई के इस आर्टिकल में घरेलू सामग्रियों से तैयार होने वाली दवा बताएंगे जो कि मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को कम कर देती है।
 Try This Home Remedy To Reduce Menstrual Cramps In A Day!
पीरियड्स के दिनों में दर्द कम करने वाली घरेलू दवा:
आवश्‍यक सामग्री - 
1. जीरा - 2 चम्‍मच 
2. शहद - 1 चम्‍मच 
3. हल्‍दी - 1 चम्‍मच
तैयार करने की विधि:
  • एक पैन में थोड़ा पानी उबाल लें। इसमें जीरा, हल्‍दी और शहद को मिला दें। सभी को सामग्रियों को चलाते हुए उबलने दें।
  • गाढ़ा हो जाने पर इसे एक कप में पलट लें। इसे पिएं। इस पेय को छाने नहीं और न ही इसे ठंडा होने फ्रिज में रखें।
  • इस पेय को दिन में दो बार पीने से दर्द नहीं होता है। 
आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि जीरा में ऐसे गुण होते हैं जो पेट में उठने वाली मरोंड को शांत कर देते हैं और रक्‍त में ऑक्‍सीजन का प्रवाह अच्‍छी तरह करते हैं। वहीं, हल्‍दी और शहद में एंटी-इंफ्लामेन्‍टरी गुण होते हैं जो पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत प्रदान करते हैं। आप भी इस पेय को पीरियड्स के दौरान पी सकती हैं इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है, हां स्‍वाद में थोड़ा अटपटा लग सकता है।
menstruation, health, women, मासिक धर्म, महिला, स्‍वास्‍थ्‍य
Try This Home Remedy To Reduce Menstrual Cramps In A Day
If you are looking for a natural way to reduce period pain or menstrual cramps, then you must try this homemade remedy..
source:hindi.boldsky.com
Powered by Blogger.